scn news indiaबैतूल

101 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाने के लिए युवाओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन।

बैतूल जिले के मुलताई से नगर के बस स्टैंड के पास शहीद स्तंभ के बाजू में 101 फिट ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाने का कार्य 2 दिन पूर्व शुरू किया गया था, जिसे राजस्व विभाग द्वारा रोक दिया गया।

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा लगाने के लिए नगर के युवाओं ने शहीद स्तंभ पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।

वही से रैली निकालकर तहसील कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें मांग की गई है कि एक ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान चला रहे हैं, वही मुलताई में युवाओं द्वारा लगाए जा रहे 101 फीट ऊंचाई वाले तिरंगे झंडे का कार्य रोक दिया गया है।

नगर के युवाओं द्वारा स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए भारतीय दंड संहिता 2002 के परिपालन में झंडा लगना है, जिसके लिए नगरपालिका द्वारा उन्हें अनाआपत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है।

नगर में 101 फीट की ऊंचाई पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के लिए किसान स्तंभ के बाजू में जमीन का चयन किया गया था, जिसे आर. आई. मुलताई द्वारा आपत्ति का संज्ञान देकर कार्य को रुकवा दिया गया था।