scn news india

व्यापारी संघ की पहल पर मथुरा से आई बंदर पकड़ने वाली टीम ने किया सारणी क्षेत्र का दौरा

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारणी क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है इस संबंध में अपर रेस्ट हाउस में व्यापारी संघ के साथ कई विभागों की संयुक्त बैठक भी संपन्न हो जिसके पश्चात मथुरा से बंदर पकड़ने वाली स्पेशलिस्ट टीम सारणी पहुंची इस टीम के प्रमुख भल्ला कुरैशी ने बताया कि बंदरों को सावधानीपूर्वक पकड़कर क्षेत्र के बाहर कर दिया जाएगा उनके द्वारा सारणी क्षेत्र के बाबा मठारदेव मंदिर परिसर, बाजार चौक, दमुआ बैरियर, शॉपिंग सेंटर सहित शिव मंदिर सतना लाइन का भ्रमण किया गया.
इस अवसर पर सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, पाल समाज के अध्यक्ष सोमालाल पाल, वरिष्ठ व्यापारी अमित सोनी ,फॉरेस्ट की ओर से डिप्टी रेंजर वरकडे व टीम एवं नगरपालिका की ओर से सुनील सहारे सहित अन्य उपस्थित रहे।