व्यापारी संघ की पहल पर मथुरा से आई बंदर पकड़ने वाली टीम ने किया सारणी क्षेत्र का दौरा
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है इस संबंध में अपर रेस्ट हाउस में व्यापारी संघ के साथ कई विभागों की संयुक्त बैठक भी संपन्न हो जिसके पश्चात मथुरा से बंदर पकड़ने वाली स्पेशलिस्ट टीम सारणी पहुंची इस टीम के प्रमुख भल्ला कुरैशी ने बताया कि बंदरों को सावधानीपूर्वक पकड़कर क्षेत्र के बाहर कर दिया जाएगा उनके द्वारा सारणी क्षेत्र के बाबा मठारदेव मंदिर परिसर, बाजार चौक, दमुआ बैरियर, शॉपिंग सेंटर सहित शिव मंदिर सतना लाइन का भ्रमण किया गया.
इस अवसर पर सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज, पाल समाज के अध्यक्ष सोमालाल पाल, वरिष्ठ व्यापारी अमित सोनी ,फॉरेस्ट की ओर से डिप्टी रेंजर वरकडे व टीम एवं नगरपालिका की ओर से सुनील सहारे सहित अन्य उपस्थित रहे।