scn news indiaग्वालियर

पूर्व प्राचार्य सुनील भल्ला ने अभिषेक शर्मा को टोरंटो पहुंचकर बधाई दी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। देहली पब्लिक स्कूल रायरू के पूर्व प्रिंसिपल श्री सुनील भल्ला ने कनाडा के टोरंटो शहर में पहुंचकर  अभिषेक शर्मा का मार्गर्शन किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सफलता के मंत्र दिए।

श्री सुनील भल्ला ने कहा कि अभिषेक शर्मा शुरू से ही होनहार छात्र रहे है स्कूल अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराता है लेकिन उस शिक्षा को छात्र को आत्मसात करना होता है अभिषेक ने कर दिखाया स्कूल शिक्षा के दौरान अनेक सफलताएं प्राप्त कर आज कनाडा में टोरंटो शहर के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में रिसर्च कार्यक्रम में हिस्सा बनकर ग्वालियर का नाम रोशन किया है यह उपलब्धि बहुत कम छात्रों को मिलती है में हृदय अभिषेक के माता पिता सहित परिवारजन ग्वालियर वासियों को भी बधाई देता हूं भगवान अभिषेक को शीर्ष पर ले जाए।

ज्ञात रहे गरगज कॉलोनी निवासी सत्येन्द्र शर्मा एवं श्रीमती अंजली शर्मा के पुत्र अभिषेक शर्मा आई आई टी रुड़की में अध्ययनरत है जिनका चयन इंटर्नशिप के लिए राइजिंग मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी टोरंटो कनाडा में हुआ है वहा पर वह लगातार रिसर्च में लगे हुए है।

अभिषेक शर्मा ने ग्वालियर के देहली पब्लिक स्कूल रायरू में एलकेजी से 12 th तक अध्ययन किया है अभिषेक शर्मा पढ़ाई में शुरू से ही होशियार थे एवं इंटरनेशनल ओलंपियाड में कई गोल्ड मेडल भी प्राप्त किए जिस वजह से स्कूल के प्रोफेसर एवं प्रिंसिपल सुनील भल्ला के प्रिय छात्र बन गए सभी बड़ों का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होता रहा।

अभिषेक 12 वी की परीक्षा देने के साथ साथ पहले ही प्रयास में जे ई ई एडवांस को क्रैक कर आई आई टी रुड़की में प्रवेश लिया था। अभिषेक शर्मा की बहन अनन्या शर्मा ने भी नीट को क्रेक कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर एमबीबीएस कर रही है।