समर्पण ग्रुप ने किया नि:शुल्क शिविर का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
समर्पण ग्रुप के सदस्यों ने समग्र ekyc, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आदि के आवेदन किये गए। यह तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर नगर पालिका के सामने समर्पण ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया है जिसमें आज प्रथम दिन 128 लोगों के केवाईसी की गई एवं अन्य ऑनलाइन आवेदन भी किए गए। आज दोपहर 12:00 बजे कैंप का प्रारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत जी, नगरपालिका के स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव जी द्वारा फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया गया । श्री राकेश जाधव जी ने कहा की समर्पण ग्रुप निरंतर सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है समर्पण ग्रुप के सभी सदस्य मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के साथ-साथ वृक्षारोपण का कार्य भी निरंतर कर रहे हैं मैं समर्पण ग्रुप के सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल राजपूत जी ने कहा समर्पण ग्रुप की पूरी टीम निरंतर समर्पण भाव से समाज सेवा का कार्य कर रही है और उनके इस पुनीत कार्य में मेरी जहां भी आवश्यकता होगी मैं अपना सहयोग अवश्य प्रदान करूंगा तथा सभी सदस्यों को मैं बधाई देता हूं आज जो शिविर समर्पण ग्रुप द्वारा लगाया गया है उसकी अत्यंत आवश्यकता थी और इस आवश्यकता को समर्पण ग्रुप ने भली-भांति पूरा किया है समर्पण ग्रुप के शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए। रामबाबू सिंह राजपूत, मुकेश पाल, नितिन श्रीवास्तव, गुड्डू सराठे ने आज काउंटर संभाला और लोगों के ऑनलाइन से संबंधित समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) , अध्यक्ष राजेश चौधरी , उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे, सह सचिव रोहित सनस, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल, अरविंद कसोटिया, नगर मंत्री मनोज बाऊसकर, महामंत्री रामबाबू सिंह राजपूत, महामंत्री मोहनदास करारे, राजेश महोबिया एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।