लम्बे समय से चल रहा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जे का खेल -.गौडवाना यूवा संगठन
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
तहसील मुख्यालय घुघरी में लम्बे समय से चल रहा सरकारी जगह पर अतिक्रमण कर कब्जा करने का खेल अभी बंद नही हुआ है। और अतिक्रमण और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर ग्यापन सौंपने के बाद भी अतिक्रमण करताओं पर कार्रवाई नहीं हो रहा है।सम्वादात दिनेश यादव ने बताया कि गौडवाना यूवा संगठन के नेतृत्व में घुघरी सासकिय स्कूल के जगह पर। हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विगत माह। 7, 7, 2023, को घुघरी तहसीलदार को सामूहिक रूप से ग्यापन सौपा गया था किंतू आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। एवं इस बात पर गौंडवाना संगठन का कहना है की राजनीती संरक्षण मिलने के कारण एवं अधिकारीयों की सांठगाठ के कारण अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध शासन प्रशासन कार्यवाही करने में अभी तक असफल होता हुआ दिखाई दे रहा है एवं प्रशासन सिर्फ गरीबो पर तीर्व गति से कार्यवाई करता है और अमीरों को छोड़ दिया जाता है लगता है सासन प्रसाशन का जे.सी.बी.मशीन खराब हो गया है।
और तहसील मुख्यालय घुघरी में बे खौफ चल रहा अतिक्रमण पर सासन प्रसाशन अतिक्रमण करताओं के खिलाफ आजतक कोई कार्रवाई नहीं करपा रहा है।इस बात से नाराज गौंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिनांक 7, 8, 2023, को फिर से तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर और कार्यवाही हेतु पिछले माह दिए ज्ञापन पर ध्यानआकर्षण कराया।और पार्टी के द्वारा यह भी चेतावनी दिया गया है की अगर शासन प्रशासन दिए गए समय इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया तो पार्टी और क्षेत्रवासीयों द्वारा आगामी तिथि पर उग्र आंदोलन एवं चका जाम किया जाएगा और इस बीच किसी तरह कि कोई अव्यवस्था उत्पन्न हुआ तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन का होगा✒