scn news indiaभोपाल

लोकतंत्र का भाग्य विधाता, बने जागरूक हर मतदाता

Scn news india

 

ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत प्राचार्य डॉ.पुष्पलता चौकसे के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों को स्वैच्छिक एवं निर्भीक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवकों द्वारा सभी मतदाताओं से संकल्प पत्र भरवाए गए, डॉ.आर.एस नरवरिया (नोडल अधिकारी), डॉ.आर.पी.शाक्य (कार्यक्रम अधिकारी) के मार्गदर्शन में एन.एस.एस. स्टेट अवार्डी दानिश खान, स्वयंसेवक मिलन शर्मा, राजेन्द्र, प्रियांश, इरफान, अंकेश द्वारा महाविद्यालय से गोद बस्ती भौंईपुरा तक जागरूकता रैली निकाली गई।

कैम्पस एवेंसडर राकेश पंडित एवं नीरज श्रीवास द्वारा मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने, किसी सदस्य का नाम हटवाने, ईपिक कार्ड में संशोधन करवाने हेतु सभी को फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में बताया गया। साथ ही महाविद्यालय में लगाए जाने वाले वोटर हेल्प सेंटर के बारे में बताया गया, एवं 2 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाए जाने वाले इस अभियान में बच्चों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 ऑनलाईन क्यूआर कोड के माध्यम से भरवाए गए।