मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का लाभ – एससीएन न्यूज में भी 200 से अधिक आवेदन
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” जिससे एक ओर जहां युवाओं को औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण मिलेगा वहीं दूसरी ओर उन्हें काम के बदले मिलने वाले स्टाइपेंड से बेहतर आय का स्रोतमिलेगा । इसी क्रम में “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” के तहत पंजीयन कराकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी 1562 युवाओं को ऑन द जॉब ट्रैनिंग के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कराएगी।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” के तहत कंपनी का लगभग डेढ़ हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है और इसके लिए समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा की इस योजना से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं के पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छात्र प्रशिक्षणार्थी के रूप में ऑन द जॉब ट्रैनिंग की सुविधा मिलेगी।
गौरतलब है कि “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना” के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लाइनमैन, स्टेनोग्राफर (हिंदी/अंग्रेजी),इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल),एग्जीक्यूटिव (एच आर/ आकाउंट) आदि पदों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वही डिजिटल मिडिया के क्षेत्र में अग्रणीय एससीएन न्यूज इंडिया में भी मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अंतर्गत – डिजिटल फोटो ग्राफ़ी एवं मीडिया कॉडिनेटर हेतु ऑन द जॉब ट्रैनिंग के माध्यम से 12 माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। जिस हेतु 200 से भी अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसकी चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।