शाहनगर बस स्टेंड में गड्ढे में फसा पिकअप वाहन,घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किया बाहर,रामराज कंट्राक्शन पर आरोप
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
एक तरफ शाहनगर में कोई स्थाई बस स्टेंड न होने के चलते देवरी तिराहा व बाजार प्रांगण के सामने मुख्य मार्ग पर ही बसें खड़ी होती हैं।तो वहीं दूसरी तरफ विकासखंड मुख्यालय से महज 50 मीटर की दूरी पर देवरी तिराहा बस स्टेंड पर बना गड्ढा जिम्मेदारों को दिखाई नहीं देता।बताते चलें कि इसी रास्ते से यहां के समस्त विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों का आना जाना भी होता है,जहां आए दिन लोग फिसलकर गिरते हैं।ये तस्वीरें जो आप देख रहे हैं, आज सोमवार शाम करीब 4 बजे की हैं।जहां बस स्टेंड में बने भरी भरकम गड्ढे में एक पिकअप वाहन फस गया।जिसको निकालने के लिए चालक लगातार प्रयास करता रहा अंततः स्थानीय के बताए अनुसार पिकअप को ट्रैक्टर से खींचकर बाहर निकालना पड़ा।
शाहनगर से समाजसेवी ओपी उर्मलिया ने बताया है कि यहां पन्ना कटनी रोड का निर्माण रामराज कंट्रक्सन द्वारा किया जा रहा है।
मामले में बड़ी बात यह है कि मुख्यालय के पास ही इस तरह के हालात हैं और प्रशासन द्वारा सबंधित निर्माण एजेंसी के जिम्मेदारों की लापरवाही की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।