scn news indiaबैतूल

 मच्छरों के प्रकोप की रोकथाम हेतु फागिंग कराने सौपा ज्ञापन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस पार्षद एवं नगर पालिका परिषद सारनी नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिस नागले ने मौसमी बिमारी एवं बदलते मौसम से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की आशंका को ले कर मुख्य नगर पालिका अधिकार  सी के मेश्राम को ज्ञापन सौपा।  उन्होंने बताया की शाम होते ही मच्छरों का आतंक फैलता जा रहा है इस कारण बीमारियों की फैलने की आशंका बढ़ गई है इसके अलावा जगह-जगह गंदगी भी मच्छरों के पनपने की मुख्य वजह है, सफाई कर्मियों के नियमित ना आने से भी गंदगी पसरी रहती है गली मोहल्लों की नालियों गंदे पानी से उफनती नजर आती है और वह पानी सड़क पर बहता रहता है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है मच्छर को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं के छिड़काव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी है मच्छर की बढ़ती संख्या का आलम है कि रात नहीं दिन में भी इसका प्रकोप जारी रहता है, इसके चलते संक्रमण बीमारी का खतरा बना रहता है मच्छरों पर अंकुश नहीं लगाने से वह काफी खतरनाक हो जाता है। इस कारण मच्छर जनित बीमारियां पैर पसारने लगी है। लोग मलेरिया, कालाजार, डेंगू, जापानी इंसेफलाइटिस जैसे संक्रामक रोगों का शिकार हो जाते हैं। मच्छरों से बचाव को लेकर एंटी लार्वा छिड़काव कराया जाना चाहिए ।

हर एक दिन के बाद एक दिन फागिंग कराया जाए तथा सभी 36 वार्डो में रोस्टर बनाकर अभियान के रुप में फॉगिग कराया जाए। ताकि, मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप को कम किया जा सके। इस दौरान उनके साथ  पार्षद  महेंद्र भारती , बबलू वामनकर,  मनोज वागद्रे,  सांति पाल, श्रीमती चंद्रा सोनेकार, आकाश प्रधान,  कर्ण झरबड़े, अनीता बेलवंसी ताहिर अंसारी, पंचू खान आदि मौजूद रहे।