एक को फायदा पहुचाने 7000 लोगों की जान जोखिम में -वार्डवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
वाह रे प्रशासन एक को फायदा पहुचाने के चक्कर मे आखिर डाल दी 7000 लोगों की जान जोखिम में ,टांग दिया ट्रांसफार्मर, नही खुली नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद की आंखे,पैसे के दम पर करवा लिया डॉ ने अपना काम
बैतूल जिला मुख्यालय पर लगातार नए नए मामले सामने आ रहे है और कल ही हमारे द्वारा बैतूल प्रसिद्ध निजी चिकित्सालय की के डायरेक्टर पर चंद्रशेखर वार्ड वासियो ने आरोप लगाया था कि डॉ राठी द्वारा सड़क की जगह पर अतिक्रमण कर नर्सिग कॉलेज का भवन बनवाया जा रहा है और 25 फिट का रोड इस अवैध अतिक्रमण के चलते महज़12 फिट राह गया है जिससे उस क्षेत्र में रहने वाले 7000 से अधिक रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इसी बात को लेकर वार्डवासियों द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर बैतूल से की गई थी और कार्य को रोक भी दिया गया था पर फिर से एनओसी जारी हो जाने पर वार्डवासियों ने कल सांकेतिक धरना प्रदर्शन लिंक रोड पर किया था और मांग रखी थी कि इस नवनिर्मित कॉलेज भवन के पास जो ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है वो न लगे पर यहाँ तो उल्टा हो गया बेचारे वार्डवासियों को धरना देने और आंदोलन का कहना इतना भारी पड़ गया कि रसूखदार डॉ ने पैसों के दम पर आनन फानन में सांठ गांठ से मिली अनुमति का पूरा फायदा उठाया है और कल के आंदोलन के बाद आज ही अधिकारियों की मिलीभगत और पैसे के दम पर दुर्घटना संभावित इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर टांग ही दिया अब वार्डवासियों का कहना है कि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और बिजली कंपनी की होगी चूंकि उस रोड से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन है और एक स्कूल भी है जिसकी बस का आने जाने का रास्ता भी वहीं से है और उस रोड पर अतिक्रमण हुआ तो उसकी चौड़ाई वैसे भी बहुत कम हो गई है जिससे प्रतिदिन चलने वाले लोगो को स्कूल के विद्यार्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा इस बात को लेकर समस्त वार्ड वासियो में भारी आक्रोश है और इस बात को लेकर वार्ड वासी कलेक्टर के पास पहुंचे अतिक्रमण और ट्रांसफार्मर हटाए जाने की मांग की कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर पहुंचाएं तहसीलदार ने आकर मौका निरीक्षण किया तथा पाया प्रथम दृष्टा पाया कि डॉक्टर राठी द्वारा आम रास्ता पर अतिक्रमण किया गया है एवं ट्रांसफार्मर लगाया गए हैं जो कि नियम विरुद्ध है आगे बताया कि नियम विरुद्ध लगे ट्रांसफार्म को किसी भी हाल में हटा दिया जाएगा तथा वार्ड वासियों की समस्या का 2 दिन में निराकरण कर दिया जाएगा जब तहसीलदार द्वारा डॉ नूतन राठी को मौके पर बुलाया तो उन्होंने अधिकारियों से मिलने से परहेज करते हुए अपने छोटे भाई को पहुंचाएं जब नर्सिंग कॉलेज के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने तहसीलदार को कानून बताते हुए कहा कि आप पहले मुझे नोटिस जारी करें तब मैं दस्तावेज प्रस्तुत करूंगा तब तहसीलदार ने मौखिक आदेश दिया कि आपको शाम तक के का समय दिया जा रहा है यदि इस अवधि में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए तो मैं सारी स्थिति से अवगत कराते हुए कलेक्टर को प्रतिवेदन शोप दूंगा मौके पर डॉ राठी पहुंचे
वहीं वार्ड वासियों का कहना है कि अब इस जायज मांग के लिए उनके द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन और बिजली कम्पनी की ही होगी आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिस चद्रशेखर वार्ड का वहाँ नगरपालिका की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर का खुद का निजी निवास भी है और वार्ड पार्षद भी इस मामले में कोई संज्ञान लेने वार्डवासियों तक नही पहुँच पाए इसका तो यही मतलब निकलता है कि नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद दोनों ही नींद में है उनकी आंखें अब तक नही खुली अपने ही वार्ड में इतना विरोध होने के बाद भी एक पैसे वाले डॉ को लाभ पहुचाने के चक्कर मे 7000 लोगों की जिंदगी दाव पर लगा दी वाह रे जिला प्रशासन