बिछिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, चोरी का माल बरामद
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
बिछिया पुलिस को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। जिनमे दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े है। जिनसे पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 317 /2023 धारा 454 380 ता .हि. *नाम पता आरोपी* (1)नोहर सिंह धुर्वे उर्फ बसंत धुर्वे पिता बनिया धुर्वे आयु 33 साल एवं (2) दयाल सिंह मरावी पिता धर्म सिंह मरावी आयु 35 साल दोनों निवासी ग्राम शेर पारा थाना परसवाड़ा जिला बालाघाट *घटना का संक्षिप्त विवरण* घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 5 अगस्त 2023 को प्रार्थी सेव सिंह मरकाम निवासी ग्राम लपटी का थाना बिछिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनक 05/08/2023 को यह ख़ुद के घर में ताला बंद करके परिवार के सभी लोग खेत में रोपा लगाने गए थे। तभी सुना घर पाकर अज्ञात चोर के द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर की अलमारी के लाकर को तोड़कर अलमारी के अंदर रखें चांदी के जेवरात, एक जोड़ी चांदी का बाकडा बाजूबंद एवं एक जोड़ी साठी वाली चांदी की पायल , को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है I प्रार्थी सेव सिंह मरकाम की रिपोर्ट पर बिछिया थाना पर अपराध क्रमांक 317/2023 धारा 454, 380 ताहि . का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई I अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा थाना प्रभारी बिछिया को विशेष निर्देश दिये गयेI अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला श्री गजेंद्र कुमार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया खुमान सिंह ध्रुव के, मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रों, के द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया Iगठित टीम के सदस्य उ .नि.एस.एस. राम टेकर, प्रधान आरक्षक जय पांडे ,आरक्षक हेमंत शिव ,रजनीकांत के द्वारा विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर आरोपी नोहर सिंह उर्फ बसंत धुर्वे और दयाल सिंह मरावी दोनों निवासी शेर पारा थाना परसवाडा जिला बालाघाट को पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से चोरी गया मशरूका 1 जोड़ी चांदी का बाकड़ा बाजूबंद, और 1 जोड़ी साटे वाली चांदी की पायल , चोरी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल अपाचे, एवं चोरी में उपयोग किए गए पेचकस एवं अन्य सामग्री कुल कीमती ₹125000 के मशरूका को जप्त किया जाकर दिनांक 06/08/2023 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिन्हें आज दिनांक 07/08/2023 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि नोहर सिंह धुर्वे उर्फ बसंत धुर्वे थाना परसवाड़ा का निगरानी बदमाश एवं शातिर चोर है । जो घूम घूम कर सूने घरों को अपना निशाना बनाता है। * *टीम के सदस्य* निरीक्षक थाना प्रभारी बिछिया खेम सिंह पेंद्रो, उ.नि. एस.एस. रामटेकर , प्रधान आरक्षक जय पांडे , आरक्षक हेमंत शिव ,आरक्षक रजनी कांत की सराहनीय भूमिका रही।