सीएमओ राजकुमार इवनाती ने संभाला पदभार।
मोहम्मद अफसर की रिपोर्ट
खबर बैतूल जिले के मुलताई से नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती ने सोमवार दोपहर नगर पालिका पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया।
इस अवसर पर नगर पालिका के उपयंत्री योगेश आनेराव,बड़े बाबू भागचंद्र अहिरवार,जल प्रदाय से अर्जुन पिपले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
सीएमओ राजकुमार इवनाती के पदभार ग्रहण करने पर उपस्थित स्टॉप द्वारा बधाई प्रेषित की गई।
वही सीएमओ इवनाती ने कहा कि मुलताई पवित्र नगरी है,परिषद के साथ समन्वय बैठा कर नगर विकास के साथ शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी।