scn news india

मुलताई ताप्ती से जल भरकर पैदल कांवड़ यात्रा आरंभ , अम्बा माई की नगरी और अमृतेश्वर महाकाल का करेंगे अभिषेक

Scn news india

सुनील नाडेकर की रिपोर्ट 

प्रभात पट्टन ब्लॉक के अमरावती घाट के भक्तो ने मुलताई ताप्ती से जल भरकर पैदल विशेष कांवड़ यात्रा आरंभ हुई । आज श्रावण मास के 5वे सोमवार को  प्रभात पट्टन ब्लॉक के अमरावती घाट के भक्तो द्वारा विशेष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया।  जिसमे भक्ती में में झूमते हुए कांधे पर कावड़ में जल भरकर मा अम्बा माई की नगरी और अमृतेश्वर महाकाल का भी अभिषेक करने रवाना हुए।