मुलताई ताप्ती से जल भरकर पैदल कांवड़ यात्रा आरंभ , अम्बा माई की नगरी और अमृतेश्वर महाकाल का करेंगे अभिषेक
सुनील नाडेकर की रिपोर्ट
प्रभात पट्टन ब्लॉक के अमरावती घाट के भक्तो ने मुलताई ताप्ती से जल भरकर पैदल विशेष कांवड़ यात्रा आरंभ हुई । आज श्रावण मास के 5वे सोमवार को प्रभात पट्टन ब्लॉक के अमरावती घाट के भक्तो द्वारा विशेष कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे भक्ती में में झूमते हुए कांधे पर कावड़ में जल भरकर मा अम्बा माई की नगरी और अमृतेश्वर महाकाल का भी अभिषेक करने रवाना हुए।