scn news indiaपन्ना

ऑटो ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत,10 घायल

Scn news india

जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट

शाहनगर बोरी रोड पर महिंगवा सरकार मोड़ पर ऑटो ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमे 10 लोग घायल हो गए । मौका स्थल से मिली जानकारी अनुसार ऑटो वाहन सवारी लेकर हरवंसपुरा से शाहनगर की ओर आ रहा था, कि महिगवा सरकार मोड़ के पास सामने से जा रहे ट्रैक्टर से भिडंत हो गई।दुर्घटना में करीब 10 लोगों का घायल होना बताया जा रहा है,फिलहाल घायलों को सीएचसी शाहनगर में भर्ती कराया गया है,जिनका इलाज जारी है,वहीं शाहनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।