ऑटो ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत,10 घायल
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
शाहनगर बोरी रोड पर महिंगवा सरकार मोड़ पर ऑटो ट्रैक्टर की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमे 10 लोग घायल हो गए । मौका स्थल से मिली जानकारी अनुसार ऑटो वाहन सवारी लेकर हरवंसपुरा से शाहनगर की ओर आ रहा था, कि महिगवा सरकार मोड़ के पास सामने से जा रहे ट्रैक्टर से भिडंत हो गई।दुर्घटना में करीब 10 लोगों का घायल होना बताया जा रहा है,फिलहाल घायलों को सीएचसी शाहनगर में भर्ती कराया गया है,जिनका इलाज जारी है,वहीं शाहनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।