2 अगस्त को प्रकाशित हुई मतदाता सूची का मतदान केंद्र पर हुआ वाचन,मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के बैतूल से है जहां पर मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सुभाष वार्ड क्रमांक एक में सेक्टर अधिकारी डॉ मनोहर गावंडे ने मतदान संबंधित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी साथ ही 2 अगस्त को प्रकाशित हुई मतदाता सूची का राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियो के समक्ष वाचन किया गया।
इस समय आंगनवाड़ी सहायिका भाग क्रमांक 51 जमुना महाजन, भाग क्रमांक 52 संगीता उबनारे, भाग क्रमांक 53कविता शिंदे,
ने भी मतदाता सूचि के संशोधन सम्बन्धित जानकीरी सेक्टर आधिकारी व प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की एवं मतदाता सूची के संबंध में समीक्षा की उस समय आसाराम पंद्राम , अशोक निरापुरे,प्रदीप यादव, रामचंद्र राठौर, गंगाराम उईके, शिवम वागद्रे सहित अन्य उपस्तिथ रहे।
डॉ मनोहर गावंडे सेक्टर अधिकारी