scn news indiaबैतूल

19 को सितम्बर 23 को होने वाले संविधान सम्मान कार्यक्रम की बैठक हुई सम्पन्न हुई

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शोभापुर कालोनी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर के बुद्ध विहार में आगामी 19 सितम्बर 23 को पाथाखेड़ा में हमारा संविधान हमारी पहचान डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब आंबेडकर के वंशज पौत्र बालासाहेब प्रकाश आम्बेडकर के आगमन और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आम्बेडकरी सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक बौद्धाचार्य त्रिलोक लोखंडे की अध्यक्षता में हुई, सर्वश्री पिरमू मालवीय, घनश्याम आठनेरे, कलिराम पाटिल, राजेन्द्र गुजरे,किरण तायड़े, पंजाब वामनकर, नंदकिशोर सोनारे, भीमराव पाटिल, श्याम पाटिल, हेमराज अम्बुलकर  आदि थे।