19 को सितम्बर 23 को होने वाले संविधान सम्मान कार्यक्रम की बैठक हुई सम्पन्न हुई
ब्यूरो रिपोर्ट
शोभापुर कालोनी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर प्रतिमा परिसर के बुद्ध विहार में आगामी 19 सितम्बर 23 को पाथाखेड़ा में हमारा संविधान हमारी पहचान डाॅ बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब आंबेडकर के वंशज पौत्र बालासाहेब प्रकाश आम्बेडकर के आगमन और कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आम्बेडकरी सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक बौद्धाचार्य त्रिलोक लोखंडे की अध्यक्षता में हुई, सर्वश्री पिरमू मालवीय, घनश्याम आठनेरे, कलिराम पाटिल, राजेन्द्र गुजरे,किरण तायड़े, पंजाब वामनकर, नंदकिशोर सोनारे, भीमराव पाटिल, श्याम पाटिल, हेमराज अम्बुलकर आदि थे।