scn news india

यूपी की तरह इनकाउंटर भी कर सकती हे।अगर राजस्थान सरकार चाहे तो।अभिनेता राजवीर गुर्जर बस्सी

Scn news india

 


अशोक गुर्जर

राजस्थान भीलवाड़ा के नरसिंहपूरा गांव में हुए नाबालिक लड़की के दुष्कर्म के विरोध में। राजस्थानी फिल्म अभिनेता राजवीर गुर्जर बस्सी ने कहा की यूपी की तरह अपराधियों का इनकाउंटर भी कर सकती हे सरकार।अगर वो चाहे तो।पर वो सिर्फ तमासा देख रहे हे।कुछ कर नहीं रहे।और राजवीर ने पीड़ित परिवार के साथ स्वेदना व्यक करते हुए।न्याय के गुहार के साथ लोगो की भीड़ में जो बच्ची को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए हे।
उनको संबोधित करते हुए कहा।की ये लड़ाई एक जाति विशेष की नही हे।ये लड़ाई उन सभी की हे।जिसे न्याय नहीं मिलता।