सरपंच की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार विछिया जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिगराघाट स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुरपन नदी के किनारे बना सुलभ कांप्लेक्स जो लगभग 6 वर्षों से अभी तक खुला ही नहीं ना ही पानी की व्यवस्था एक तरफ शौचालय निर्माण ही गलत जगह हुआ विगत पंचवर्षीय सरपंच व सचिव की मनमानी से बना शौचालय जो बनाया जाना था।
प्राथमिक शाला खामटीपुर व झिगराघाट के बीच जो स्कूली छात्र-छात्राएं व राहगीर उपयोग कर सकें लेकिन ऐसा नहीं गलत जगह बनने पर आज भी ताला जड़ा देखा जाए तो केवल शासन की राशि का बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई जनमानस की उम्मीद की किरण नए निर्वाचित सरपंच पर टिकी थी लेकिन वह भी टूटती नजर आ रही चारों ओर कीचड़ झाड़ियां का अंबार राहगीरों को राह चलने पर हो रही परेशानियां जिम्मेदार मौन ।