मिट्टी से फिसलकर अनियंत्रित ट्रेक्टर पुल से नीचे गिरा
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
- मिट्टी से फिसलकर अनियंत्रित ट्रेक्टर पुल से नीचे गिरा
- मिट्टी से फिसलकर अनियंत्रित ट्रेक्टर पुल से नीचे गिराकटंगा टोला,
- हिरदेनगर में सुरपन नदी पर बने पुल से फिसला, कोई हताहत नहीं
इन दिनों बारिश के चलते हर जगह पानी भराव और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है ऐसे ही कटंगा टोला हिरदेनगर में सुरपन नदी पर बने पुल पर बाढ़ का पानी कम होने से मिट्टी का जमाव हो गया था, जिसको जिम्मेदारों द्वारा समय पर नहीं हटाया गया, जिसके चलते आज काटंगा टोला हिरदेनगर में बड़ा हादसा होने से टल गया। सूत्रों के अनुसार आज काटंगा टोला हिरदेनगर में ट्रेक्टर पुल से नीचे उतरा गया जिसमें 3 युवक संदीप, राहुल, सचिन सहित वाहन चालक बैठे हुए थे, तीनों युवक पानी में कूद कर अपनी जान बचा लिए, वाहन चालक भी सुरक्षित है, पुल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।
आपको बता दें कि सिलगी से पुरवा की ओर जा रहा ईंट से भरा टैक्टर मिट्टी से फिसल कर अनियंत्रित हुआ था और पुल के नीचे गिर गया, हालांकि किसी को चोट नही आई है लेकिन बड़ा हादसा हो सकता था, उपस्थित लोगों का कहना है कि यह पी डब्लू ड़ी की रोड है और जिम्मेदारों को सूचित करने के बाद भी मलबा नहीं हटाया गया, जिसके कारण यह स्थिति निर्मित हुई, ऐसे कई हादसे यहां होते रहते हैं, अगर प्रशासन पुल की कगार पर बाल बनवा दे तो ऐसे हादसे नहीं होंगे।