scn news indiaमंडला

शासकीय हाई स्कूल मांझीपुर में संपन्न हुआ समितियों का निर्वाचन

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

भुआ बिछिया_शासकीय हाई स्कूल माँझीपुर में आज विद्यालय की विभिन्न समितियों के निर्वाचन संपन्न हुए ।जिसमें शाला नायक अनुज मरकाम,शाला नायिका सुहानी यादव,सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष दीपचंद मरावी,उपाध्यक्ष सोनिया कुलस्ते, शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोहित धुर्वे, उपाध्यक्ष श्रीमन विश्वकर्मा, क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष हर्षित मरकाम,उपाध्यक्ष रातरानी वल्के,पर्यावरण समिति के अध्यक्ष कृपाल दास सोनवानीएवं उपाध्यक्ष संदीप धुर्वे,स्वच्छता समिति की अध्यक्ष गीतांजली यादव, उपाध्यक्ष कंचन यादव, कक्षा दसवीं से कक्षा नायक अजीत आयाम, कक्षा नायिका नेहा पारवे,कक्षा नवमी से कक्षा नायक अर्जुन इनवाती,कक्षा नायिका अनुराधा मरावी का निर्वाचन संपन्न हुआ।निर्वाचन प्रक्रिया आम निर्वाचन की समझ विकसित करने हेतु विद्यार्थियों में वोटिंग कराई गई जिससे विद्यार्थी लोकतंत्र में वोट की भूमिका को समझ सकें। निर्वाचित प्रतिनिधियों को संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री अशोक बाजपेई ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिक्षक राकेश नामदेव, कविता विश्वकर्मा, अंजुला पटेल, नीति अग्निहोत्री, आरती उद्दे,कृष्णा धुर्वे एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।