विशाल कांवड़ यात्रा हुई सम्पन्न
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
सीतारपटन एवं ग्राम बगली से शिवभक्तों ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा जो ग्राम नारा, दिवारा हिरदेनगर से होकर मां नर्मदा तट पहुंच कर मां नर्मदा जल लेकर श्री शिव जल अभिषेक कर पुनः विशाल भंडारे क आयोजन किया गया इस कांवड़ यात्रा में लग भग पचास कांवड़िए एवं मात्र शक्तियों ने धर्म लाभ उठाया।