scn news indiaमंडला

ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

Scn news india

ओमकार पटेल की रिपोर्ट 

बिछिया-ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की पूरी टीम के द्वारा शिक्षकों की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम सहायक आयुक्त कार्यालय में रखा गया। जिसने मण्डला ज़िले के शिक्षक जो माह जून,जुलाई व अगस्त में सेवानिवृत्त हुए है उनको ए.सी श्री विजय तेकाम सर,twta के प्रांताध्यक्ष श्री डी.के सिंगौर सर,ज़िलाध्यक्ष श्री दिलीप मरावी सर,श्रीमती मीना साहू जी ,तहसील अध्यक्ष पूजा डोंगरे एवं twta के समस्त पदाधिकारियों ने शाल व श्रीफल देकर एवं फूलमाला से स्वागत करके सम्मानित किया एवं समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को मीठा खिलाकर उन्हें आगामी भविष्य में हमेशा खुश रहने की दुआ दी,कार्यक्रम में सहायक आयुक्त महोदय श्री विजय तेकाम,श्रीं डी.के सिंगौर जी,श्री दिलीप मरावी,श्रीमती मीना साहू ,एवं पूजा डोंगरे का विशेष योगदान रहा।