scn news india

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप धुर्वे निलंबित

Scn news india

अमित चौरसिया  की रिपोर्ट

प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप धुर्वे निलंबित
कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद उपसचिव ने जारी किया आदेश

मंडला जिले की प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप धुर्वे को वाणिज्य कर विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर मंडला द्वारा सीमा कश्यप धुर्वे की अनियमितताओं के संबंध में प्रदेश शासन को अवगत कराया गया था, जिसके बाद यह कार्यवाही हुई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता जबलपुर रहेगा।

एडीएम राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी अधिकारी सीमा धुर्वे कश्यप बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बार-बार जिला मुख्यालय छोड़ती रही है। उन्हें कई बार नोटिस दिए गए, सचेत किया गया। इसके साथ ही आबकारी विभाग की जब्ती आदि की कार्यवाही के बाद विलंब से जानकारी प्रस्तुत करने के कारण न्यायालय द्वारा दोषियों के पक्ष में निर्णय लेते हुए ले लिया जाता है।

उपसचिव वाणिज्य कर विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रभारी आबकारी अधिकारी सीमा कश्यप धुर्वे को शासकीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय आबकारी उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता जबलपुर रहेगा।