बड़ादेव सुमरनी पाठा संपन्न के साथ बैठक आयोजित हुई 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित होगा
ब्यूरो रिपोर्ट
दमोह:- प्रदेश मीडिया प्रभारी भैया सुनील शाह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोंड समाज महासभा जिला दमोह के तत्वधान में आज सुमरनी पाठा का आयोजन गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ कार्यालय दमोह में किया गया जिसमें सर्वप्रथम गोंगो पूजन किया गया उसके पश्चात उपस्थित सभी सगा जनों के बीच में शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की चर्चा की गई के पश्चात आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी के संबंध में सभी से चर्चा की गई उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी तैयारियों के बारे में संपूर्ण जानकारी दें आज के कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों में अखिल गोंडवाना कोया पुनेम भुमका ति.नारायण सिंह मरावी (जिला अध्यक्ष) ति. हल्रे सिंह धुर्वे भुमका ति.विश्वनाथ सिंह धुर्वे ति. मुरली बाबू नापतोल विभाग ति. विमलेश सिंह ठाकुर गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनरत सिह ऐडाली संरक्षक ति. महेश सिह करपेती कोषाध्यक्ष ति.चंद्रभान सिह तेकाम सचिव महेंद्र सिंह मरकाम जबेरा युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष ति. दिनेश कुमार परस्ते एवं गोंड समाज महासभा महिला प्रकोष्ठ से ति. गोपा ऐडाली ति. शांति मरकाम ति. लक्ष्मी मरकाम ति.शिवानी मरकाम ति. प्रेम बाई मरकाम ग्राम अमाटा से पधारे मुकद्दम् दादा आदि सभी सगा जनो ने अपनी उपस्थिति दी एवं 9 अगस्त मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने का आश्वासन दिया।