scn news indiaबैतूल

बैतूल मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के तहत निकाली गई जन जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल 7अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष- 5.0 शुरू होगा। इस अभियान की जन जागरूकता हेतु आज सीएमएचओ कार्यालय से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया सीएमएचओ द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया गया उन्होंने बताया कि अभियान तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टीडी के टीके लगाए जाएंगे। इसका पहला चरण सात अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा, दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तक तथा तीसरा चरण 09 से 14 अक्टूबर तक चलेगा अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं।
जन जागरूकता रैली में नर्सिंग कॉलेज सहित आशा उषा कार्यकर्ता व जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने भाग लेकर टीकाकरण लगवाने की अपील की