कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाले पुल पुलिया टूटे
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले में लगातार बारिश के कारण कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाले पुल पुलिया टूट भी रहे हैं। ताजा मामला कटनी जिले का है जहां भारी बारिश और तेज बहाव के कारण नदी पर बना पुल टूट गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
यह टूटा हुए पुल का वीडियो कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम सगमा और लालपुर के बीच दतला नदी में बना हुआ था और यह पुल तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और देखते ही देखते पुल टूटने लगा। क्षतिग्रस्त पुल से जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन भी कर रहे हैं। जिले में तेज बारिश के कारण समस्या उत्पन्न हुई है। नदी उफान पर भी है। पुल के ऊपर पानी होने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया और पुल पानी के बजाओ में गिर गया और पुल बहने के कारण तहसील मुख्यालय से ग्रामीणों का संपर्क टूट जाएगा। तकरीबन 15 से 20 किलोमीटर का चक्कर काट अब ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचेंगे।