scn news indiaकटनी

गाढ़ा पुल व पड़रिया मार्ग का रपटा डूबा – मार्ग बंद

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट

बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अमरगढ़ अंतर्गत गाढ़ा पुल व पड़रिया मार्ग का रपटा डूब गया है। पकरिया गांव के लोग घरों में कैद हो गए हैं। गाढ़ा पुल डूब जाने से पहाड़ीखेड़ा मार्ग बंद हो गया। दूसरे मार्गों से लोग बचैया पहुंचे। गाढ़ा पुल डूब जाने से तहसील मुख्यालय बहोरीबंद से संपर्क टूट गया। घरों में कैद ग्रामीणों को गंतव्य तक भेजने ग्राम पंचायत अमरगढ़ की ओर से दो नाव सुहार नदी में लगाई गई। पुल डूबने की जानकारी लगते ही एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार गौरव पांडेय व थाना प्रभारी अर्चना जाट मौके पर पहुंची। एसडीएम ने पुलों के दोनों ओर बेरिकेड्स लगवाए साथ ही नदी का जल स्तर पुल के नीचे आने तक पुलिस व राजस्व विभाग के अमले को तैनात किया। जो राहगीर नाव के सहारे अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने नदी पार कर रहे हैं उन पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।