scn news indiaभोपाल

बोगस जीएसटी पंजीयन के विरूद्ध भौतिक सत्यापन अभियान जारी

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा राजस्व संरक्षण के उद्देश्य से बोगस जीएसटी पंजीयन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संदिग्ध करदाताओं का निर्धारित पैरामीटर्स के आधार पर चिन्हांकन किया जाकर मोबाइल एप्लीकेशन से भौतिक सत्यापन कराए जा रहे हैं । जिससे व्यवसाय स्थल के Longitute और Latitute की जानकारी प्राप्त हो जाती है। व्यवसाय स्थल के फोटो भी प्राप्त किये जा रहे हैं। इस एप्लीकेशन से रियल टाईम डेटा का संग्रहण संभव हो पा रहा है, जिसका उपयोग अग्रिम कार्यवाही के लिए किया जा रहा है। पंजीयत व्यवसाइयों के दस्तावेज की जाँच में पाया गया कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा बोगस फर्म बना कर आईटीसी पासऑन की गई, जिसके विरूद्ध वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।