नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम 2 अगस्त से 29 सितम्बर तक चलेगा। नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्टेडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि 2 अगस्त को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन हो गया है। 2 से 31 अगस्त तक दावे-आपत्ति दर्ज कराई जायेंगी।विशेष कैम्पों का आयोजन 12,13,19 और 20 अगस्त को होगा। 22 सितम्बर को दावे-आपत्तियों का निराकरण एवं 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इस प्रकाशन पर ही आगामी विधानसभा निर्वाचन होंगे।
कलेक्टर ने बताया कि जनवरी 2023 की स्थिति में भोपाल जिले में 20 लाख 8 हजार 570 कुल मतदाता है, इनमें जेण्डर रेश्यो 929 है। जबकि इपिक रेश्यो 66.37 है। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता एवं 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाता के नाम अवश्य जुड़ना चाहिये। किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिये। कलेक्टर ने बताया कि बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 35 हजार 446, भोपाल उत्तर में 2 लाख 38 हजार 444,नरेला में 3 लाख 37 हजार 394, भोपाल दक्षिण-पश्चिम में 2 लाख 26 हजार 863,भोपाल मध्य में 2 लाख 39 हजार 925, गोविन्दपूरा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 78 हजार 881 मतदाता और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 51 हजार 617 मतदाता है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2034 मतदान केन्द्र बनाये गये है । जिसमें बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में 270,भोपाल उत्तर में 246,नरेला में 330,भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243,गोविन्दपुरा विधानसभा में 369 और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 343 मतदान केन्द्र है।