scn news indiaमंडला

नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट

मंडला जिले मे दो दिन से हो रही लगातार वारिस के चलते नदी नाले अभी उफान पर है और जिला मुख्यालय का कई गावों का संपर्क टूट चुका है मटियारी डेम का गेट खुलने से नर्मदा की सहायक नदियाँ उफान पर है वहीं नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, जिससे निचले इलाके को जिला प्रशासन ने समय रहते खाली करा लिया गया है,
और बचाव दल SDRF की टीमें जगह जगह पर बचाव कार्य पर लगी हुई है,

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना एवं एसपी रजत सकलेचा ने विगत दिनों से ज़िले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनज़र रपटाघाट सहित मुख्यालय के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए उन्हें जरूरी इंतजामों के साथ सुरक्षित रहने की समझाईश दी। कलेक्टर ने आमजनों से कहा कि सभी लोग बारिश के दौरान अपने घरों में सुरक्षित रहें। रपटाघाट सहित अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में न जाएं तथा ख़तरनाक स्थानों पर सेल्फी ना लें। कलेक्टर एवं एसपी ने इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बारिश के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मीडिया को जानकारी भी दी। कलेक्टर एवं एसपी ने लगातार बारिश के बीच जिला मुख्यालय के अलग-अलग घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रंगरेज घाट, वाल्मीकि घाट, चुरामन घाट, किलाघाट, नावघाट आदि घाटों का जलस्तर देखा और स्थानीय लोगों को जलमग्न घाटों पर न जानेे की अपील की।