मध्य प्रदेश में नोएडा के दंपती को मिला 8.01 कैरेट का 40 लाख का हीरा, पहले भी मिल चुके 11 हीरे
जिला ब्यूरो प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
पन्ना हीरा उगलने वाली धरती ने आज फिर उगला कई लाखों की कीमत का बड़ा हीरा,
पन्ना के जारुआपुर गांव मे निजी खेत मे हीरा खदान लगाई थी जिसमें मिला लगभग 40 लाख किमत का 8.01 कैरेट का हीरा। दिल्ली के नोएडा से पन्ना आकर लगाई हीरा खदान
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती से कब किसकी किश्मत चमक जाए इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है।इस धरती ने कई को रंक से राजा बना दिया है।कुछ इसी प्रकार नोएडा निवासी मीणा सिंह पति राणा प्रताप सिंह के साथ हुआ है।जिन्हें एक बार फिर 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।इसके पहले भी इस दंपति को 11 हीरे मिल चुके है
बीओ :- 1 जानकारी के अनुसार नोएडा उप्र के निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान लगाने का काम सुरु किया था।जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक अबतक कुल 11 हीरे मिल चुके है।एक बार फिर उन्हें 8.01 कैरेट का उज्ज्वल क़िस्म का बेशकीमती हीरा पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है।यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत मे लगाई थी।
वी.ओ. 2 – इस खदान में खेत मालिक विमल सरकार 20%के पार्टनर है।इसके अलावा संजय अधिकारी 5%के पार्टनर है।खदान खेत मालिक की देखरेख में तुआदार गौतम मिस्त्री के द्वारा संचालित की जा रही थी।जिसमे मजदूरों से कार्य करवाकर हीरा उत्खनन का किया था।करीब तीन माह की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है।जिसे खदान मालिक की गैर मौजूदगी में तुआदार गौतम मिस्त्री, खेत मालिक,और पार्टनर के द्वारा हीरा कार्यालय पहुँचकर यह हीरा जमा करवा दिया गया है।