scn news india

नरसिंहपूरा गांव की नाबालिक के दुष्कर्म के संबंध में राजस्थानी फिल्म अभिनेता राजवीर गुर्जर बस्सी का बड़ा बयान

Scn news india

 


अशोक गुर्जर

राजस्थान के भीलवाड़ा जिला अंतर्गत नरसिंहपुरा गांव में एक नाबालिक लड़की के दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसमे।
चार दरिंदो ने लड़की के साथ बलात्कार किया और उसे आग की भट्टी में झोंक दिया।
उसी के संबंध में राजस्थानी फिल्म अभिनेता राजवीर गुर्जर बस्सी ने सोसल मीडिया पर दुःख जताते हुए।सरकार पर निशाना साधा। और कहा ।की अगर बच्ची को न्याय नही मिला तो में किसी भी हद तक जा सकता हु।
चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े तो में पीछे नहीं हटूंगा।राजवीर ने कहा की अभी तो वो बच्ची ये तक नही जानती थी की बलात्कार क्या होता है।और उसके साथ ऐसा सलूक
आखिर सरकार कर क्या रही है। सरकार को सिर्फ अपने फायदे से मतलब है।उनको कोई फर्क नही पड़ता इन चीजों से।इस गरीब की जगह अगर किसी मिनिस्टर या किसी अधिकारी की बेटी होती तो पता चलता की दर्द क्या होता है।और साथ ही राजवीर ने कहा की चाहे कोई आए या ना आए पर में अकेला इस लड़ाई को लडूंगा और मुझे किसी भी हद तक जाना पड़े तो में उसे न्याय दिला के रहूंगा।