कनाडा में आयोजित विश्व पुलिस कुश्ती में शिवानी पवार द्वारा 50 किलोग्राम भार वर्ग में जीता गोल्ड मैडल
- कनाडा में आयोजित विश्व पुलिस कुश्ती में शिवानी पवार द्वारा 50 किलोग्राम भार वर्ग में जीता गोल्ड मैडल
- अगला लक्ष्य- एशियन गेम्स और ओलम्पिक,5 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है शिवानी के नाम
- समाज द्वारा किया जायेगा पुरस्कृत
भोपाल। ग्राम राखीढाना (परासिया’ छिंदवाडा) की बेटी शिवानी पवार द्वारा कनाडा में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में 50 किलो ग्राम भार वर्ग में कुश्ती में गोल्ड मैडल जीतकर घर- परिवार,समाज,जिला,प्रदेश तथा देश का नाम रौशन किया गया है। पौष्टिक आहार की पूर्ति हेतु समाज द्वारा शिवानी को 1,11,000 रुपये की सहायता की गई थी।