scn news indiaबैतूल

सुजाता महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन-निर्मला आठनेरे को समिति का अध्यक्ष बनाया

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

शोभापुर सुजाता महिला मंडल के कार्यालय में श्रीमती नालंदा सेशकर की अध्यक्षता में सुजाता महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया! इस उपलक्ष में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा प्रांगण में महिला मंडल द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया,
नई कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से निर्मला आठनेरे को समिति का अध्यक्ष बनाया गया, उपाध्यक्ष सरोज लोखंडे एवं गीता का कापसे, कोषाध्यक्ष उर्मिला चौकीकर, सचिव के पद में अर्चना और सुरभि को बनाया गया,
सुजाता महीला मंडल के संरक्षक नालंदा शेषकर ने सभी पदाधिकारियों को समाज के प्रति सहयोग करने के लिए कहा एवं मंडल को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया .