scn news indiaबैतूल

एक्सीडेंट के बाद टवेरा चालक से मारपीट का वीडियो आने पर दो के खिलाफ एफआईआर

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल आखिर कौन है देव आशीष जिस पर पुलिस प्रशासन मेहरबान है एक्सीडेंट मामले में टवेरा चालक पर की गई मारपीट पर आखिर क्यों दो लोगों पर ही मामला बनाया पुलिस ने जिस चौक पर हुई एक्सीडेंट की घटना उस चौक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम कुछ दूरी पर स्थित है उसके बावजूद भी खुलेआम दादागिरी के साथ टवेरा चालक पर देवअशीष के गुर्गे द्वारा मारपीट की गई और पुलिस ने 2 लोगों पर मामला बना कर खानापूर्ति कर दी गई जबकि पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में केद है उसके बावजूद भी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि टवेरा चालक को थाने में भी ले जाकर खुलेआम मारपीट की किंतु पुलिस आखिर क्यों मौन रही।


टी,आई,गंज की त्वरित कार्यवाही एक्सीडेंट मामले में मारपीट करने वालों पर की एफआईआर आजकल एक्सीडेंट के मामले देखने में आ रहा है कि यदि कहीं भी कोई एक्सीडेंट होता है तो पब्लिक एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को नजरअंदाज करके कुछ लोग तो वीडियो बनाने में लग जाते हैं तो कुछ लोग बिना सोचे समझे जाने एक्सीडेंट करने वाले को मारते हुए अपने आप को हीरो समझते हैं ऐसे लोग यह भी नहीं समझते हैं कि गलती किसकी है और क्या करना चाहिए। कई बार तो देखने में आया है कि पब्लिक द्वारा मारपीट किए जाने में जान तक चली गई है।

ऐसा ही मामला पुलिस कंट्रोल रूम के सामने नजर आया जहां एक टवेरा एवं कार में भिड़ंत हो गई तो कुछ लोग वीडियो बनाने में लग गए वहीं दो युवक जो बिना सोचे समझे गाली गुप्तार करते हुए कार के ड्राइवर को बुरी तरह मारपीट कर उसे जान से खत्म करने की धमकी देने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त घटना के समय एक पुलिसकर्मी भी वहां पर था परंतु वह भी मुकदर्शक बना घटना को देख रहा था उसने यह भी उचित नही समझा कि मारने वालों को थाना ले जाए या पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाए।मारपीट वाला यह वीडियो जब गंज थाना प्रभारी ए बी मसकोले ले संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए वीडियो में मारपीट करने वाले अंकित एवं एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की