बाढ़ आने पर फंसे 2 लोग छत पर गुजारी रात, SDERF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
बाढ़ आने पर फंसे 2 लोग छत पर गुजारी रात, SDERF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
मण्डला – चौकी अंजनिया के अंतर्गत मटियारी डैम से पानी छोड़ने के कारण ग्राम माधोपुर के एक घर में अधिक पानी घुसने के कारण पूरा परिवार छत पर फंसा रहा। इस सूचना पर SDERF प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते अपने स्टाफ के साथ ग्राम माधोपुर पहुंची बचाव उपकरण के साथ 2 लोगो का रेस्क्यू किया है। जहां पूरे परिवार को बचाने के साथ ही बाढ़ में फंसे बकरियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला है। बताया गया की चंद्रशेखर मरावी उम्र 55 एवं दिनेश्वरी मरावी उम्र 30 के साथ ही 6 बकरी,1 बछड़े का रेस्क्यू कार्य किया गया। रेस्क्यू कार्य में प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते, सेनिक श्याम मेडा, बाबूलाल गोयल, संदीप कुलहरे एवं राहुल नंदा मौजूद रहे।