विकास के नाम पर पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील
ओमकार पटेल की रिपोर्ट
- विकास के नाम पर पहुंच मार्ग कीचड़ में तब्दील
- नगर के सभी वार्डो में लगा समस्याओं का अंबार
- दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामवासी
मंडला . नगर परिषद भुआबिछिया के वार्ड क्रमांक 15 जो कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम रखा गया है। आजादी के 76 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस वार्ड का मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 की सीमा, व्यवहार न्यायालय वाली गली से बंजारी तक परमाई टोला, नया टोला, टिकराटोला, गिट्टी टोला भी आता है जो की नगर परिषद के निर्माण से ही उपेक्षित रहा है , आज भी इस क्षेत्र में विकास शून्य है।
जानकारी अनुसार वार्ड के नयेटोला में वर्षो पुराना एक मात्र सरकारी कुआ था जिससे सभी नागरिक पेयजल हेतु पानी भरते थे किंतु कुआं खराब हो गया है वार्ड वासियों ने कई बार कुआं मरम्मत के लिए आग्रह किया था, लेकिन विगत कई वर्षो से बिछिया में जमे अपनी मर्जी के मालिक उपयंत्री बिसेन ने कुएं की मरम्मत के लिए 20 जून को कार्य लगाया। जिसके बाद दो तीन दिन में बारिश शुरू हो गई और कुआं पूरी तरह जमीजोद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सामने पीने के पानी की विकराल समस्या सामने आ गई, जिसके बाद लोग दूषित पानी पीने मजबूर है।
बताया गया कि नयेटोला में नल जल योजना के तहत पाइपलाइन भी ठेकेदार द्वारा बिछाई गई है, लेकिन अभी तक उस योजना का प्रारंभ इस वार्ड में नहीं हुआ है। मुख्य मार्ग से नयेटोला, टिकरा टोला पहुंचने वाला मार्ग कीचड़ से सरोवार हैं, जहां पैदल चलना भी मुश्किल है, वार्ड वासियों का कहना है कि नगर परिषद के सीएमओ इस मार्ग पर पैदल चलकर आये तब समझ में आएगा। नगर परिषद के निर्माण को लगभग 12 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक नगर के इस वार्ड के नये टोला बस्ती में मात्र डेढ़ सौ मीटर लंबी कांक्रीट सड़क ही बनी है। इससे अधिकारियों की आदिवासी वार्ड के विकास की मनसा क्या है, यह सबित करता है।
पीने के कुंए में शराबी का उपद्रव :
पिछले वर्ष इस वार्ड में प्राथमिक शाला नए टोला से टिकरा टोला तक मुख्यमंत्री अधोसंरचना मध्य मार्ग निर्माण की निविदा पास हुई थी लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया गया और उक्त राशि नगर परिषद ने दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दी गई। वार्ड के लोगों का हक छीनने का घ्रणित प्रयास किया है, नयेटोला का सरकारी कुआं ध्वस्त होने के बाद भी लोगों ने वार्ड वासी के खेत में स्थित शिवकुमार, बसोरी के कुआं से पीने का पानी लाते थे, जहां विगत दिवस सुबह ही बाहर गांव से आए एक शराबी शराब के नशे में उल्टी कर गंदा कर दिया। उसके बाद लोगों ने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया। कीचड़ से सरोवार नये टोला मार्ग में इतना कीचड़ था कि वाहन लहराते हुए गया और पुलिस की गाड़ी मुश्किल से पहुंची, जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की गई।
ग्रामीणों की उम्मीद हो गई धूमिल :
बता दे कि वार्ड 15 में ही परमाई टोला आता है, जहां पिछले वर्ष मुख्य मार्ग से सुरेंद्र यादव के घर तक ग्रेवल सड़क बनाई गई है। उससे डेढ़ सौ मीटर आगे लड़ाईया टोला है जहां उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र, लिटिल फ्लावर स्कूल है और इसी मार्ग पर सरही गेट पहुंचता है और बिछिया जलाशय भी यही है। नगर परिषद में सत्ता परिवर्तन से वार्ड वासियों ने अपने वार्ड के विकास की उम्मीद सजा रखी थी लेकिन वह भी धूमिल हो गई। वार्ड वासियों का कहना है कि इससे अच्छी तो हमारी ग्राम पंचायत थी, जहां हमें रोजगार भी मिलता था शासकीय कृषि योजना का लाभ भी हमें मिलता था।