scn news indiaभोपाल

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के भोपाल आगमन पर किया स्वागत

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गुरुवार को भोपाल आगमन हुआ।
  • विमानतल पर राष्ट्रपति का गर्मजोशी से हार्दिक स्वागत किया गया।

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुलदस्ता भेंट कर राष्ट्रपति जी का स्वागत किया। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन और विकास तथा भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना सहित सेना, प्रशासन तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विमानतल पर राष्ट्रपति का भोपाल पहुँचने पर स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु भोपाल में उन्मेष और उत्कर्ष कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी।