scn news india

सबसे लोकप्रिय प्रतिनिधि रविंद्र सिसोदिया (ठाकुर) जिन्होंने 1 वर्ष में लोगो को कई कार्यों और योजनाओं से किया लाभान्वित

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की आलोट जनपद के जनपद प्रतिनिधि रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकुर) जो हमेशा अखबारों की सुर्खियो में रहते हे।मीडिया प्रतिनिधि के द्वारा श्री सिसोदिया के क्षेत्र में लोगो से पूछ ताच में
रविंद्र सिसोदिया (ठाकुर) एक ऐसे प्रतिनिधि के रूप में सामने आते है।जो आज तक किसी ने नहीं किया वो काम उन्होंने एक वर्ष के कार्यकाल में कर दिखाया।मध्यप्रदेश के पहले जनपद प्रतिनिधि है रविंद्र सिसोदिया (ठाकुर) जो कई बार अपने क्षेत्र के दौरे कर चुके और लोगो के बीच जाके उनकी समस्याओं को सुनना और उनकी समस्याओं का निराकरण भी करना।
रविंद्र हर घड़ी उनके साथ खड़े मिलते है।
युवा और बुजुर्ग तो ठीक हे।पर रविंद्र सिसोदिया का नाम बच्चो के दिलो पे भी राज करता दिखाई दिया।श्री सिसोदिया ने कई सोगाते अपनी क्षेत्र की जनता को दी है।
कई गावों में बिजली की बड़ी समस्या थी।जो उन्होंने सपथ ग्रहण से पहले ही बिजली की समस्या को दूर किया।और गांवों को एक नई रोशनी दी। जहां पानी की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन गावों में बोलरवेल लगवाए और माता बहनों को शुद्ध पेयजल की सौगात दी।उनके क्षेत्र में स्कूलों की हालत भी इसी थी। जहां स्कूल की छतों से पानी टपकता था।रविंद्र ठाकुर के क्षेत्र दौरे के दौरान स्कूलों का निरक्षण किया और तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। ऐसे कई कार्य रविंद्र सिसोदिया ने किए और क्षेत्र की जनता के दिलो पर राज करते दिखे और एक यशस्वी व लोकप्रिय जनपद प्रतिनिधि के रूप में एक दीपक की तरह चारो तरफ रोशनी करते उभरे है।
रविंद्र कृष्णचंद्र सिसोदिया (ठाकुर) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि।मेरे लिया राजनीति एक सेवा है।और मुझे मेरी क्षेत्र की जनता ने अपने आशीर्वाद व मेरे पर विश्वास के तोर पे एक ऐतिहासिक जीत के रूप में मुझे दिया है।में मध्यरात्रि में भी मेरी क्षेत्र की जनता के लिए तत्पर खड़ा हु। चाहे कोई भी परिस्थिति हो में उनके लिए था,उनके लिए हु,और उनके लिए ही रहूंगा।