जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने केरपानी, झल्लार, मच्छी पंचायत का किया निरीक्षण
धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट
जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने केरपानी, झल्लार, मच्छी पंचायत का किया निरीक्षण ।
भैंसदेही:- जिला पंचायत सीईओ के पद पर नव पदस्थ हुए तेजतर्रार अधिकारी अक्षत जैन द्वारा चार्ज लेते ही क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जा जाकर निरीक्षण का सिलसिला चालू कर दिया है ।
जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन द्वारा भैसदही विधानसभा की बहुत सी पंचायतों में औचक निरीक्षण प्रारंभ करते हुए आज जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत केरपानी, मच्छी और ग्राम पंचायत झल्लार में निरीक्षण किया गया। तीनों ही पंचायतों में निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में कार्यरत विभिन्न प्रकार के कार्य को जिला पंचायत सीईओ द्वारा बारीकी से देखा गया तथा पंचायतों में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया ।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा सर्वप्रथम ग्राम केरपानी में गोबर गैस से निर्मित गैस प्लांट का निरीक्षण किया गया । तत्पश्चात् अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत मच्छी में पहुंचकर गोबर गैस प्लांट का निरीक्षण किया इसके पश्चात ग्राम पंचायत झल्लार में पहुंचकर झल्लार में चल रहे केंद्र सरकार के ढाई करोड़ की नल जल योजना के कार्य का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के गोडाउन की तारीफ की और ग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन को देख ग्राम पंचायत भवन की भी तारीफ की ।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर,अन्य अधिकारी गण तथा संबंधित पंचायतों के सरपंच/ सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित रहे ।