scn news indiaबैतूल

बड़ी खबर – बैतूल हॉटल सम्भवी में देर रात पुलिस ने मारी रेड 5 जुआरी गिरफ्तार -218530 रु जप्त

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में 2 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे गंज थाना प्रभारी ए. बी. मर्सकोले ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही की जिसमे एक तास की गड्डी 52 पत्तो समेत 2,18,530 रुपये की कुल जप्ती के साथ आरोपियो को थाना गंज लाया गया। जिसमें सन्तोष पाल निवासी शोभापुर, अनिल गौर निवासी शोभापुर, नीलेश पवार निवासी पाथाखेड़ा, कुनाल पँवार निवासी कटारा हिल्स भोपाल, राकेश बारंगे निवासी सुभाष नगर पाथाखेड़ा सारणी पकड़ाए है। जिसमे उप पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने देर रात तक गंज थाना बैठकर सम्पूर्ण कार्यवाही करवाई एव अन्य बैतूल के जुआरीयो को भी सीसीटीवी देखकर पकड़ा जाएगा। साथ थाना प्रभारी मर्सकोले को सभी आरोपियों पर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है एवं हॉटल व्यवसायी पर भी अवैध जुआ घर संचालित करवाने पर कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए।

जहाँ पुलिस अधीक्षक बैतूल लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही करवा रहे हैं वही हॉटल व्यवसायी भी अवैध गतिविधियों को लगातार संचालित कर रहे हैं सूत्रों की मानो तो बड़े अपराधियों से हॉटल के तार जुड़े होना बताया जा रहा है। रूम नंबर 204 से पकड़े गए आरोपी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी