scn news indiaकटनी

लगातार हो रही बारिश से जिले की नदिया उफान पर

Scn news india

सुनील यादव की रिपोर्ट 

कटनी जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले की नदिया उफान में है और नदियों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा। ऐसा ही एक नज़ारा कटनी शहर से लगा गांव सरसवाही में देखने को मिला जहा की नदी पर बने पुल के ऊपर से इस लगातार बारिश का पानी बह रहा है और इस पुल को ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल पर करते हुए दिखाई दे रहे है।

वही इस पुल के रास्ते से करीबन 5 से 6 गांव का आवागमन होता है और जिले में लगातार बारिश में पुल के ऊपर पानी आ चुका है और यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इसके बावजूद ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल इस पुल को पार करते नजर आ रहे है और जिला प्रशासन है की इन नदियों के बारे में जानकारी होने के बावजूद ग्रामीणों को नदी न पार करने का कोई भी आदेश अभी तक नही दिया है और न ही मौके पर कोई अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे है।