लगातार हो रही बारिश से जिले की नदिया उफान पर
सुनील यादव की रिपोर्ट
कटनी जिले में लगातार हो रही बारिश से जिले की नदिया उफान में है और नदियों का पानी पुल के ऊपर से बह रहा। ऐसा ही एक नज़ारा कटनी शहर से लगा गांव सरसवाही में देखने को मिला जहा की नदी पर बने पुल के ऊपर से इस लगातार बारिश का पानी बह रहा है और इस पुल को ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल पर करते हुए दिखाई दे रहे है।
वही इस पुल के रास्ते से करीबन 5 से 6 गांव का आवागमन होता है और जिले में लगातार बारिश में पुल के ऊपर पानी आ चुका है और यह रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इसके बावजूद ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल इस पुल को पार करते नजर आ रहे है और जिला प्रशासन है की इन नदियों के बारे में जानकारी होने के बावजूद ग्रामीणों को नदी न पार करने का कोई भी आदेश अभी तक नही दिया है और न ही मौके पर कोई अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे है।