माननीय प्राचार्य महोदय बगैर ड्यूटी के ले रहे पूरी तनख्वाह
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
मंडला जिले का एक ऐसा मॉडल स्कूल जहाँ पर प्राचार्य बगैर ड्यूटी के ले रहे है पूरी तनख्वाह ये हम नहीं उन्हीं के आला अधिकारी बता रहे है
बाहुल्य आदिवासी जिला मंडला होने की वजह से यहाँ पर शासकीय कर्मचारियों की लापरवाही आये दिन देखने को यहाँ मिल जाएगी ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के मवई विकास खंड का सामने आया जहाँ मवई मॉडल स्कूल के प्राचार्य हेमराज वनवासी हमेशा नदारद रहते है, जब हमने एजुकेशन विभाग के सहायक संचालक से बात की तो उन्होंने बताया की प्रचार्यो की छुट्टियां जिला शिक्षा अधिकारी के यहाँ से एप्रूबल होने के बाद ही छुट्टी मिलती है, और मवई मॉडल स्कूल के प्राचार्य हेमराज वनवासी की की छुट्टियां हमारे यहाँ से सेंग्शन ही नहीं है!
हमें खंड शिक्षा अधिकारी ने भी बताया की प्राचार्य पंद्रह दिन मे एक बार ही स्कूल आते है जिस वजह से शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है! जब हमने मॉडल स्कूल के स्टॉफ से बात करना चाहा तो बहा के शिक्षक संदीप यादव ने पहले मिडिया का कैमरा बंद करवा दिया फिर ऑफ़ कैमरा बात करने की बात की और मिडिया कर्मियों से बत्तमीजी से बात करते हुए कहा हम कोई जानकारी नहीं दे सकते,
ऐसा लग रहा था की पूरा स्टॉफ प्राचार्य के कारनामो मे पर्दा डालने का प्रयास कर रहा हो, अगर ऐसे शिक्षक स्कूलों मे रहे तो मंडला जिले की शिक्षा व्यवस्था का बंटा धार होने से कोई रोक नहीं पाएगा, और जो विद्यार्थी बड़ी उम्मीद से यहाँ अध्यन कर रहे है उनका भविष्य का क्या जो आने बाले समय मे देश का भविष्य कहलाएंगे!
अब देखना होगा की जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा ऐसे प्रचार्यो पर क्या कार्यवाही करते है!