2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देश में मानसून 2023 सीजन का आधा सत्र बीत गया है, अभी भारी बारिश का एक दौर निकला ही था की दोबारा से बंगाल की खाड़ी में एक कम दवाब का क्षेत्र बन गया है।
जिसके प्रभाव से आगामी 3 दिनों के दौरान मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है।
जिसके चलते देश के कई हिस्सों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो बांग्लादेश तट के पास उत्तर–पूर्वी बंगाल की खाड़ी में एक अति गहरा अवसाद (Deep Depression) का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके आगामी 24 घंटों में पश्चिम बंगाल की और आगे बढ़ने की संभावना है।
जिसके चलते पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आज 2 अगस्त के दिन मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर अच्छी वर्षा देखने को मिल सकती है।
वहीं 2 से 4 अगस्त के दौरान गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला,
सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर,
सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अनेक स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।