तीन दिनों से नगर पालिका रोड स्ट्रीट लाइन बंद -जिम्मेदार को मालुम नहीं -सरकार की छबि कर रहे ख़राब
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी नगर पालिका में लगता है मानो जनप्रतिनिधि या वर्षो एक ही विभाग में जमे जिम्मेदार कर्मचारियों को जन सुविधाओं की परवाह नहीं। ऐसा इस लिए कहा जा रहा है की विगत तीन दिनों से नगर पालिका कार्यालय के मुख्य मार्ग वार्ड नम्बर 3 में स्ट्रीट लाईट बंद थी। लगातार तीसरे दिन देर शाम 8 बजे तक भी जब वार्ड सहित मुख्यमार्ग पर अंधेरा पसरा रहा तो जिम्मेदार नागरिक द्वारा नगर पालिका के विद्युत विभाग प्रभारी श्रीपत काटोलकर को मोबाइल पर सुचना दी और जानकारी लेनी चाही की आखिर नगर पालिका मुख्य मार्ग पर लगातार स्ट्रीट लाइट क्यों बंद है। जिस पर उनका जवाब हैरान करने वाला था। श्रीपत काटोलकर का कहना था एक फेस गया होगा। जबकि तीन दिनों से इस सर्किट के पोल को छोड़ बाकी सभी अन्य पोलो पर लाइट जल रही थी। इसका मतलब साफ़ है की शाम को इनके द्वारा मॉनिटरिंग नही की जाती। फोन करने के 15 मिनट बाद स्ट्रीट लाइट चालु हो गई। इसका मतलब साफ़ है की कार्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। या फिर जानबूझ कर सरकार की छबि ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है।