चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपा ज्ञापन-7 दिनो का अल्टीमेट
सुनील यादव की रिपोर्ट
बड़वारा क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कहां 7 दिन के भीतर नहीं हुआ सुधार तो शासकीय कार्यालयों मे जड़ा जाएगा ताला, मुख्य मार्ग पर होगा चक्का जाम।
दिनो पूरे बड़वारा क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है छोटे-छोटे गांव से लेकर कस्बों तक में किसान व्यापारी एव आम जानो के लिए बिजली की समस्या मुसीबत का सबब बनी हुई है। इस बीच पर्याप्त मात्रा में बारिश ना होने के कारण अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, हलाकि इस जटिल समस्या को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब सड़कों पर उतर कर शासन प्रशासन को घेरने का काम कर रही है।
सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह तेकाम के नेतृत्व में कई सैकड़ों की तादात में क्षेत्रीय किसान बड़वारा विद्युत वितरण केंद्र ज्ञापन देने पहुंचे जहां जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय से ही नदारद रहे जिसके बाद सभी नाराज किसानों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बड़वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार मनीष शुक्ला को ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग रखी है।
अरविंद सिंह तेकाम ने बताया कि बड़वारा तहसील क्षेत्र के कई ऐसे है गांव है जहाँ विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए है, क्षेत्र में कम बारिश होने की वजह से किसान अब विद्युत पर ही आश्रित है ऐसी परिस्थिति में बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है चारो तरफ क्षेत्र की जनता चरमराई विद्युत व्यवस्था से त्रस्त आ चुकी है अगर सात दिन के भीतर प्रशासन गड़बड़ाई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता है तो बड़वारा तहसील कार्यालय,जनपद कार्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा तालाबंदी कर बड़वारा के मिशन चौक में चक्का जाम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।