तहसीलदारों के मध्य किया कार्य विभाजन
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासकीय एवं शासकीय कार्य की सुविधा के दृष्टिगत जिले में पदस्थ एवं अन्य जिलों से स्थानांतरित होकर भोपाल में पदस्थ हुए तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, प्रभारी नायब तहसीलदारों को तहसील वृत्त में अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ एवं सम्बद्ध किया हैं।
जारी आदेश अनुसार श्री आलोक पारे तहसीलदार को तहसील कोलार, श्री दिलीप कुमार चौरसिया तहसील हुजूर, श्री एनएस परमार प्रभारी तहसीलदार नजूल संतहिरदाराम नगर बैरागढ़ वृत्त, श्री मुकेश कुमार राज नजूल गोविन्दपुरा वृत्त, श्री चन्द्र कुमार ताम्रकार नजूल शहर वृत्त, श्री नीरज कालमेघ भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय, श्री सुनील वर्मा नजूल शहर वृत्त, श्री अतुल शर्मा नायब तहसीलदार तहसील कोलार, सुश्री अनामिका सराफ नजूल संतहिरदाराम नगर बैरागढ़ वृत्त, श्री लोकेश चौहान तहसील हुजूर, श्री प्रेमप्रकाश गोस्वामी प्रभारी नायब तहसीलदार तहसील बैरसिया, श्री रतिराम अहिरवार नजूल टीटी नगर वृत्त और श्री रामजी तिवारी को नजूल गोविन्दपुरा वृत्त का दायित्व और कार्य सुपुर्द किए गए हैं।