श्रीमद भगवद फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल से सबको मिल रहा है रुद्राभिषेक करने का मौका-महन्त कौशलेन्द्र महाराज
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ
श्रीमद भगवद फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल रंग लाई सावन शुरू होने से पहले ही तैयार हो गया था पूरा प्लान हाईकोर्ट के सामने सुरेंद्रनगर में स्थित मनकामेश्वर शनि एवं हनुमान मंदिर निकट अटल बिहारी नगर निगम डिग्री कॉलेज में सबको रुद्राभिषेक करने का मौका दिया जा रहा है ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया की एक मीटिंग का आयोजन करके सभी पदाधिकारियों के सहयोग से यह निर्णय लिया गया कि जो लोग समय अभाव धन अभाव अभाव जगह के अभाव में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक करने से वंचित रह जाते हैं उनके लिए यह विशेष रुद्राभिषेक करवाया जाएगा वर्षों के बाद अबकी बार 2023 में पुरुषोत्तम मास से युक्त 59 दिन का जो सावन 4 जुलाई को प्रारंभ होकर के31 अगस्त तक है इसमें ट्रस्ट का संकल्प है कि समाज कल्याण के लिए 71 रुद्राभिषेक करने का फैसला लिया गया जो अभी तक निर्बाध गति से चल रहा है बाबा महाकाल ने चाहा तो यह संख्या 71 पूरी होगी इस रुद्राभिषेक में स्वेच्छा,यथाशक्ति दान की बात कही गई है किसी के ऊपर कोई प्रेशर नहीं है कोई दबाव नहीं है और रुद्राभिषेक की कोई धनराशि या दक्षिणा किसी से डिमांड नहीं की गई है इस रुद्राभिषेक के माध्यम से लोगों के अंदर महादेव की भक्ति जागृत करने की पहल की गई है