एक दिन के प्राचार्य की जमकर हो रही चर्चा
दीनू पवार की रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- नायक फिल्म में जिस तरह एक दिन के सीएम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनिल कपूर के काम से खुश होकर जिस तरह जनता ने वाह वाही दी वाक्य काबिले तारीफ लायक थी ऐसा ही उदाहरण सांईखेड़ा में देखने को मिला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा में 1 दिन के प्राचार्य के चर्चे गांव में जमकर हो रहे है वैसे तो विगत एक वर्ष से प्राचार्य का पद खाली था जिसे शिक्षा विभाग ने यहीं के शिक्षक संजीत खातरकर शिक्षक को प्रभार सौंप कर स्कूल का संचालन किया जा रहा था इसी बीची शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर श्रीमती सकुन परतें को सांईखेड़ा स्कूल के प्राचार्य की कमान सौंपी गई जो कि दिनांक 31/07/2023 को सुबह 10 बजे शासकीय हाईस्कूल सेमझीरा से पद मुक्त हो कर 3:00 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा में पदभार ग्रहण करती है एवं 5:30 पर अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो जाती है उनके सेवा से निवृत होने पर समस्त शाला परिवार की ओर से विदाई समारोह मनाया जाता है एक बार फिर सांईखेड़ा के हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्राचार्य की कमी सभी को खलेगी एवम प्रभारी प्राचार्य पुनः स्कूल की व्यवस्था संभालेंगे।