बंदरों के आतंक से भौरा वासी हो रहे परेशान, एक ही परिवार दम्पतियो पर बंदरो ने किया हमला
विशाल भौरासे रिपोर्ट
वन विभाग नहीं दे रहा इस ओर ध्यान।
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल से जाहा बंदरो के आतंक से लोग खासे परेशान है।एक ताजा मामला जिले की शाहपुर तहसील ग्राम भौरा के वार्ड क्रमांक 21 से सामने आया है। जंहा एक परिवार के दो लोगो पर बारी बारी से बंदरो ने हमला कर दिया। जिसके चलते भौरा वार्ड 21 के निवासी मुकेश राठौर को बंदरो ने चाब कर गंभीर चोट पहुचाई है। पीड़ित मुकेश के अनुसार उनकी पत्नी शारदा राठौर को भी तीन माह पूर्व बंदर चाब कर गंभीर चोट पहुँचा चुके है। जिसके कारण उनका लंबे समय तक इलाज चलता रहा और घाव गहरे होने के कारण टांके भी लगाने पड़े थे। पीड़ित के पुत्र कौशीक राठौर ने इस इस समस्या की शिकायत पंचायत एवं वन विभाग शाहपुर को भी की थी निराकरण नहीं होने के कारण उन्होंने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की थी परंतु फिर भी विभागीय अधिकारी मुख दर्शक होकर बंदरों का आतंक देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस और यदि कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे पाया तो 1 दिन बंदर किसी ना किसी की जान तक ले लेंगे।